जिला उपायुक्त सह दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने आज दोपहर जिला कोषागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोषागार के सभी काउंटरों की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने जिला कोषागार पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आज रात्रि 10:00 बजे तक सभी लंबित बिलों के भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जाए, ताकि समय पर निष्पादन सुनिश्चित हो सके।
सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए उपायुक्त ने ट्रेजरी परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी निर्देश दिया।
इस मौके पर जिला कोषागार पदाधिकारी पंकज कुमार सहित कोषागार के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।