दिनांक 27.03.2025 को सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ग्रामीण आवास सहायक गुंजन कुमार गुंजन, बलथर, प्रखंड-सोनो, आवास योजना में नाम जोड़ने के एवज में संतोष कुमार दास, पिता- बालेश्वर रविदास, ग्राम-बलथर, पंचायत-बलथर, से रिश्वत लेते दिखे। इस वायरल वीडियो पर जिला प्रशासन ने सख्त संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सत्यापन के उपरांत भ्रष्टाचार की पुष्टि होने पर उप विकास आयुक्त, जमुई, सुभाष चंद्र मंडल ने 29.03.2025 को आदेश जारी कर गुंजन कुमार गुंजन को सेवा से बर्खास्त कर दिया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे सर्वे में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।