संवाददाता, धनबाद: मैथन डैम में शनिवार को Tamron कंपनी द्वारा प्री-वेडिंग फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में धनबाद और मैथन समेत आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में फोटोग्राफरों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मेंटर सुजीत कुमार गुप्ता ने प्री-वेडिंग फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की तकनीकों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न तकनीकों से अवगत कराते हुए फोटोग्राफी कौशल को निखारने पर जोर दिया।

इस अवसर पर झारखंड फोटोग्राफी एसोसिएशन सेंट्रल की ओर से आगामी 5th फोटो-वीडियो एक्सपो का पोस्टर भी लॉन्च किया गया। यह एक्सपो 8, 9 और 10 अप्रैल 2025 को हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव, रांची में आयोजित होगा।
इस वर्कशॉप का उद्देश्य फोटोग्राफरों को उन्नत तकनीकों से परिचित कराना और उन्हें व्यावसायिक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना था।