संवाददाता, धनबाद: वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम कार्य दिवस, शनिवार को जिला कोषागार से कुल 19 करोड़ 54 लाख 95 हजार 515 रुपए के 204 बिल का निष्पादन किया गया।
जिला कोषागार पदाधिकारी पंकज कुमार ने जानकारी दी कि विभिन्न विभागों से दोपहर 3 बजे तक बिल प्राप्त किए गए थे। इन बिलों का भुगतान रात्रि 10 बजे तक पूरा कर लिया गया।
इसके अलावा, 1 मार्च 2025 से 29 मार्च 2025 के बीच कोषागार से 609 करोड़ 85 लाख 7 हजार 456 रुपए के 3281 बिलों का निष्पादन किया गया है।