ईद-उल-फितर के मौके पर सोमवार को जिले के सभी ईदगाहों और मस्जिदों में शांतिपूर्ण तरीके से ईद की नमाज अदा की गई। इस अवसर पर नमाजियों ने देश की खुशहाली, बरकत, अमन और चैन की दुआ मांगी। विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में सुबह 7:15 बजे से लेकर 9:00 बजे तक विशेष नमाज अदा की गई।





उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने बताया कि शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सभी थाना क्षेत्रों एवं संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सुबह 6:00 बजे से कंट्रोल रूम सक्रिय रहा और पूरे दिन किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
ईद-उल-फितर के अवसर पर झरिया, एना इस्लामपुर, तेतुलमारी, बलियापुर, पूर्वी टुंडी, टुंडी, निरसा, कलियासोल, बाघमारा, एगारकुंड सहित धनबाद के रेलवे ग्राउंड, नया बाजार ईदगाह मस्जिद, टीसी कंपाउंड मस्जिद, हैदरी मस्जिद लोहा मार्केट, मनईटांड़ मस्जिद, नूरी मस्जिद वासेपुर, अब्दुल जब्बार बड़ी मस्जिद वासेपुर, शमशेर नगर ईदगाह, इसलामपुर ईदगाह, नयी मस्जिद वासेपुर, रहमतगंज मस्जिद, सी ब्लॉक मदरसा इस्लामिया भूली, डी ब्लॉक टाउनशिप ईदगाह भूली, अहसन आलम मस्जिद मारुफगंज, मदीना मस्जिद कुसुण्डा स्टेशन, कोयला नगर मस्जिद, रजा मस्जिद शमशेर नगर, गौसिया मस्जिद भट्टा मोहल्ला नया बाजार, गौसिया मस्जिद मिल्लतगंज, बगदादी मस्जिद चेक पोस्ट कतरास रोड, जोनल ट्रेनिंग स्कूल वासेपुर, आजाद नगर ईदगाह सहित अन्य ईदगाहों एवं मस्जिदों में नमाज अदा की गई।
नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और खुशी का इजहार किया। पूरे जिले में त्योहार का माहौल सौहार्दपूर्ण और उल्लासपूर्ण रहा।