संवाददाता, धनबाद: कतरास के भट्ट मुड़ना में तेज रफ्तार स्विफ्ट कार की टक्कर से बेराकुदर निवासी दुनिया लाल सिंह (42 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और मृतक का शव सड़क पर रखकर एनएच-32 को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर विरोध जताया और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की।

स्थानियों ने की पुलिस को धमकाने की कोशिश
परिजनों ने कहा – न्याय मिलने तक जारी रहेगा विरोध
घटना की जानकारी मिलते ही कतरास पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने की कोशिश की। हालांकि, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें डराने-धमकाने और मामला दर्ज न करने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने साफ कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
हादसे में स्विफ्ट कार चालक भी घायल

इस हादसे में स्विफ्ट कार सवार भी घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीयों ने की सड़क सुरक्षा की मांग
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार पर अंकुश लगाने और सुरक्षा के ठोस उपाय करने की मांग की है। उनका कहना है कि इस मार्ग पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।