ट्रंप के टैरिफ से चीन और पाकिस्तान को झटका, भारत को राहत

KK Sagar
2 Min Read

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से सत्ता में आने पर चीन और पाकिस्तान पर भारी टैरिफ (आयात शुल्क) लगाने की योजना बनाई है। उनके इस फैसले से इन दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लग सकता है, जबकि भारत को इसका फायदा हो सकता है।

टैरिफ बढ़ाने की योजना

ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि अगर वे फिर से राष्ट्रपति बनते हैं, तो चीन पर 60% और अन्य देशों पर 10% तक का टैरिफ लगा सकते हैं। इससे चीन की निर्यात-आधारित अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी। पाकिस्तान भी अमेरिकी व्यापार प्रतिबंधों की चपेट में आ सकता है।

भारत को कैसे मिलेगा फायदा?

भारत के लिए यह फैसला सकारात्मक हो सकता है क्योंकि अमेरिका अपने व्यापारिक संबंधों को विविधता देना चाहता है। इससे भारतीय कंपनियों को अमेरिकी बाजार में अवसर मिल सकते हैं, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

चीन और पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ेंगी

  • चीन पहले ही अमेरिकी प्रतिबंधों से जूझ रहा है, ऐसे में नए टैरिफ उसकी अर्थव्यवस्था को और कमजोर कर सकते हैं।
  • पाकिस्तान को अमेरिका से वित्तीय मदद मिलती थी, लेकिन ट्रंप के संभावित फैसले से उसे बड़ा झटका लग सकता है।

अगर ट्रंप दोबारा सत्ता में आते हैं, तो उनका यह फैसला वैश्विक व्यापार पर गहरा असर डाल सकता है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....