बलियापुर: बलियापुर अंचल अंतर्गत सिंदूरपुर पंचायत में स्थित पांडेयडीह बड़ा तालाब के रास्ते का सीमांकन कार्य पूरा हो गया है। करीब 17-18 एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस तालाब का पानी सालभर भरा रहता है और यह आसपास के कई गांवों—खैरबनी, पाण्डेयडीह, सीधाबान, सिंदूरपुर, चौकटाँड और कोड़ाहीर के 5000 से अधिक ग्रामीणों के लिए दैनिक उपयोग का मुख्य स्रोत है। इस तालाब में स्थानीय पूजा-पाठ, विवाह और अन्य सामाजिक आयोजनों के अलावा सिंदूरपुर और चौकटाँड का वार्षिक महोत्सव ‘चड़क पूजा’ भी संपन्न होता है।
विधायक चंद्रदेव महतो ने इस तालाब तक सुगम मार्ग सुनिश्चित करने के लिए अंचल अधिकारी को निर्देशित किया था। ग्रामीणों ने भी एक लिखित आवेदन देकर तालाब से सटे गैर आबाद भूखंड को स्थायी रास्ते के रूप में विकसित करने की मांग की थी।

इस विषय पर अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए राजस्व उपनिरीक्षक और अंचल अमीन को मौके पर भेजा और उनकी उपस्थिति में सीमांकन कार्य संपन्न कराया गया। इस प्रक्रिया के दौरान अंचल निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक, अंचल अमीन सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने इस पहल को बड़ी उपलब्धि करार देते हुए प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वर्षों से रास्ते की समस्या से जूझ रहे लोगों को अब स्थायी समाधान मिला है। अंचल अधिकारी द्वारा इस मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए तत्काल समाधान निकालने से स्थानीय लोगों में संतोष और खुशी का माहौल है।