हावड़ा में रामनवमी रैली को मिली कोर्ट से मंजूरी, ममता सरकार की आपत्ति खारिज

Anupam Kumar
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: कोलकाता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल सरकार को बड़ा झटका देते हुए हिंदू संगठन अंजनी पुत्र सेना को हावड़ा में रामनवमी की रैली निकालने की अनुमति दे दी है। यह रैली 6 अप्रैल को निकाली जाएगी, जिसकी अनुमति सरकार ने पहले नहीं दी थी।

रैली के लिए तय हुआ रूट


कोर्ट के आदेश के अनुसार, रामनवमी की यह रैली हावड़ा स्थित नरसिंह मंदिर से शुरू होगी और जीटी रोड होते हुए हावड़ा मैदान में समाप्त होगी। संगठन ने इस रूट को पहले से प्रस्तावित किया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है।

यह भी देखें :

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने धनबाद मंडल कारा पहुँचें जेल IG,कहा जेलर, सुपरिंटेंडेंट और वार्डन की कमी होगी दूर

शांति बनाए रखने के लिए शर्तें तय

कोर्ट ने रैली की अनुमति के साथ ही कुछ अहम शर्तें भी लगाई हैं। आदेश में कहा गया है कि जुलूस में किसी भी व्यक्ति के पास हथियार नहीं होना चाहिए। हालांकि, ध्वज और प्लास्टिक के गदे ले जाने की अनुमति होगी।

नियंत्रित समय और संख्या में ही होगी रैली

हाई कोर्ट ने रैली की समय-सीमा तय करते हुए कहा कि यह सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही निकाली जा सकेगी। साथ ही रैली में अधिकतम 500 लोगों के शामिल होने की ही अनुमति दी गई है।

रैली के आगे-पीछे तैनात रहेंगी पुलिस की गाड़ियां

शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कोर्ट ने आदेश दिया है कि रैली के आगे और पीछे पुलिस की गाड़ियां मौजूद रहेंगी, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।

Share This Article