जमशेडपुर। खुदीराम बोस के साप्ताहिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मानगो लोकल इकाई का दूसरा सम्मेलन रविवार को आयोजित हुआ। इस अवसर पर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन की मानगो लोकल इकाई का भी गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष सहदेव महतो, उपाध्यक्ष खुदीराम हंसदा, सचिव प्रेमचंद टूडू, कोषाध्यक्ष मनोज, कार्यालय सचिव रोहित तथा कमेटी सदस्य में स्नेहा, रिंकी, सानंदा राजेश, विप्लव तथा अन्य शामिल हुए। इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में एआईडीएसओ के जिला अध्यक्ष रिंकी बंसीयर मौजूद थे। इस अवसर पर एआईडीएसओ ज़िला उपाध्यक्ष अजय रॉय, युधिष्ठिर कुमार, सोनी सेनगुप्ता, सविता सोरेन और लगभग 20 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहदेव महतो द्वारा किया गया।