- मिरर मीडिया विशेष::::
जमशेदपुर । खेल के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों और खिलाड़ियों को जल्द ही उन्हें उपहार के तौर पर एक मल्टीपर्पज स्टेडियम मिलने वाला है। जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में मल्टीपरपज स्टेडियम बनाने के लिए कर तैयारियां चल रही है। यह मल्टीपरपज स्टेडियम को लेकर कॉलेज के प्राचार्य द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। वहीं मुंबई की 3 सदस्य आर्किटेक्चर की टीम स्टेडियम बनाने को लेकर जल्द ही नक्शा तैयार करेगी। इसके लिए टीम ने एक महीना पहले ही जगहों को देखकर इस का मुआयना कर चुकी है। इस स्टेडियम का लाभ कॉलेज के छात्रों सहित अन्य खिलाड़ियों को भी मिल सकेगा। इस स्टेडियम क्रिकेट, फुटबॉल सहित अन्य खेलों का आयोजन होगा। विश्वविद्यालय से प्रस्ताव पास होने के बाद इस पर काम शुरू होगा। जिसमें चार से पांच करोड़ का फंड खर्च होने की संभावना है। हालांकि नक्शा बनने के बाद ही खर्चे का भी अनुमान लग सकेगा। जिसके लिए झारखंड सरकार फंड देगी। इस मल्टी परपज स्टेडियम में कॉलेज सहित जिला और राज्य स्तर पर भी खेलों का आयोजन होगा। अभी शहर में तीन बड़े स्टेडियम है, जिनमें कीनन स्टेडियम, जेआरडी सहित टेल्को स्टेडियम शामिल है जिसमें कई तरह के स्पोर्ट्स एक्टिविटी का आयोजन होता है। कोऑपरेटिव कॉलेज के इस मैदान के साथ झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का कई वर्षों से विवाद भी चल रहा है स्टेडियम बनने के बाद क्रिकेट एसोसिएशन को भी इसका लाभ मिल सकेगा।