डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने शनिवार को सामान्य शाखा व विधि शाखा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने प्रतिनियुक्त मानव बल की उपलब्धता की समीक्षा के अलावा दैनिक उपस्थिति पंजी की जांच की तथा सभी को बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने के सख्त निर्देश दिए।
साथ ही स्पष्ट निर्देश दिया कि ससमय कार्यों का निष्पादन व दस्तावेज अद्यतन रखें। इस दौरान उन्होने पंजी, संचिकाओं तथा अन्य संबंधित दस्तावेजों का अवलोकन कर पदाधिकारी व कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, संचिका, सी.एन.सी रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, इंडेक्स रजिस्टर समेत महत्वपूर्ण रिकॉर्ड संधारण का अवलोकन किया और सरकारी नियमावली के अनुरूप संचिकाओं का संधारण करने के निर्देश दिए।
विधि शाखा के निरीक्षण में हाइकोर्ट से संबंधित मामले को विहित प्रपत्र में कंप्यूटर में फीड करने का आदेश दिया। उन्होंने पीआइएल, रिट, अवमानना समेत सभी मामलों की फाइल अलग-अलग रखने, एडीसी, एसडीओ, सीओ कोर्ट में जो केस विचाराधीन है, उसकी रिपोर्ट विधि शाखा को मांगने का निर्देश दिया। ताकि समीक्षा हो सके साथ ही अनुशासित तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया।
चैनल से जुड़े :