आर्थिक अपराध इकाई, पटना के निर्देश पर जमुई जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे S-DRIVE साइबर अभियान के अंतर्गत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रतिबंध पोर्टल की सहायता से संदिग्ध मोबाइल नंबर की टावर लोकेशन के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह कार्रवाई जमुई साइबर थाना कांड संख्या 08/25 के तहत की गई। आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 318(2), 318(4), 319(2), 336(3), 238, 3(5), 61(2) एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66D के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान इस प्रकार की गई है:
- नाम: नीतिश कुमार
- उम्र: 24 वर्ष
- पिता का नाम: निर्मल दास
- पता: सौं-चौपला, पोस्ट-बामदाह, थाना-चंद्रमंडी, जिला-जमुई
बरामदगी:
- कुल 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल साइबर ठगी में किया जाने की आशंका है।