मिरर मीडिया : न्यूजीलैंड को 372 रन से करारी शिकस्त देकर भारत ने सोमवार को जीत दर्ज की है। आपको बता दें कि यहां दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड को 372 रन से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीतकर अपने नाम कर ली है। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम 540 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में 167 रन पर आउट हो गई।
The 372-run victory is #TeamIndia's biggest victory by runs in Test cricket! #INDvNZ pic.twitter.com/Kfrpb1zv3i
— BCCI (@BCCI) December 6, 2021
भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर सिमट गई थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन पर समाप्त घोषित की थी। दोनों टीम के बीच कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ छूटा था। यह भारतीय क्रिकेट टीम की घर में लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज जीत है। वहीं, साथ ही यह टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 337 रन की थी, जो 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आई थी।