HomeDhanbadRailwayधनबाद मंडल में मेगा टिकट चेकिंग अभियान: बिना टिकट यात्रियों पर कसी...

धनबाद मंडल में मेगा टिकट चेकिंग अभियान: बिना टिकट यात्रियों पर कसी नकेल, 6 लाख रुपये से अधिक का वसूला जुर्माना

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: धनबाद रेल मंडल में लगातार चलाए जा रहे टिकट चेकिंग अभियानों के तहत 07 अप्रैल से 08 अप्रैल की सुबह 8:00 बजे तक मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान में मंडल के विभिन्न खंडों के साथ-साथ धनबाद, गोमो, कोडरमा, बरकाकाना और डाल्टनगंज जैसे प्रमुख स्टेशनों पर सघन जांच की गई।

बिना टिकट यात्रा करने वालों पर कसा शिकंजा

अभियान के दौरान कुल 1128 यात्रियों को बिना टिकट या बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते हुए पकड़ा गया। इन यात्रियों से कुल ₹5,98,570 का जुर्माना वसूला गया। रेलवे ने सभी को सख्त चेतावनी भी दी और आगे से टिकट लेकर ही यात्रा करने की हिदायत दी।

यह भी देखें :

SNMMCH के पंखे लगा रहे हैं मरम्मत की गुहार मरीज से लेकर नवजात सभी है परेशान

मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी हुई जांच

चेकिंग टीमों ने केवल स्टेशनों पर ही नहीं, बल्कि चलती मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में भी गहन टिकट जांच की। यात्रियों से अपील की गई कि वे यात्रा से पहले वैध टिकट अवश्य लें, जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।


नियमित होगी चेकिंग, सख्ती जारी रहेगी

धनबाद रेल मंडल द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि बिना टिकट यात्रा पर नियंत्रण पाने के लिए ऐसे विशेष टिकट जांच अभियान भविष्य में भी नियमित रूप से चलाए जाते रहेंगे। इसका उद्देश्य ईमानदारी से टिकट लेने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा और सुरक्षा देना है।

Most Popular