Homeराज्यJamshedpur NewsJamshedpur : सड़क किनारे फुटपाथ दुकानों में लगी आग, हज़ारों का सामान...

Jamshedpur : सड़क किनारे फुटपाथ दुकानों में लगी आग, हज़ारों का सामान जलकर राख

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : गोलमुरी में बुधवार को सड़क किनारे फुटपाथ दुकानों में आग लग लगने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया। इस आग लगी में दुकानों में रखा सब्जी, चाय-पान कई फल सब जल गया। आग लगने की घटना में दुकानदार नूर आलम, नसीम खान, राजकुमार गुप्ता, अजीम अंसारी, मो कलाम और मौसिम आलम की दुकानों को नुकसान पहुंचा है। आग लगने की सूचना मिलने पर झारखंड अग्निशमन विभाग के दमकल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। इस आगजनी में कितना नुकसान हुआ है, इसका अभी तक सटीक आंकलन नहीं किया जा सका है। दुकानदारों के मुताबिक किसी शरारती तत्व ने घटना को अंजाम दिया होगा, जिससे उनकी जमा पूंजी जलकर राख हो गया। वही पीड़ितों ने बताया कि दुकानों में आग लगने के कारण उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है।

Most Popular