Bihar News: बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमलावर हुए तेजस्वी यादव, बिहार में ध्वस्त लॉ एंड ऑर्डर पर उठाए सवाल

Amita kaushal
2 Min Read

Bihar News: बिहार में बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से डिसऑर्डर हो चुका है। तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में आए दिन अपराध की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार अपराधियों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है और आम जनता दहशत में जीने को मजबूर है।

राजद नेता ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम और प्रशासन अपराध नियंत्रण में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार जल्द से जल्द राज्य में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए, वरना जनता को सड़कों पर उतरकर जवाब देना पड़ेगा।

बिहार में हाल ही में हुई कई आपराधिक घटनाओं का हवाला देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में हत्या, लूट और अपहरण की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार केवल बयानबाजी कर रही है लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही।

Share This Article