HomeJharkhand News19 दिसंबर Eat Right Mela का आयोजन, स्ट्रीट फूड वेंडर होंगे शामिल

19 दिसंबर Eat Right Mela का आयोजन, स्ट्रीट फूड वेंडर होंगे शामिल

जमशेदपुर : अभिहित अधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम संदीप कुमार मीणा की अध्यक्षता में आज FSSAI के अभियान Eat Right India के तहत खाद्य सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन को उनके कार्यालय कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया।अभिहित अधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने कहा कि FSSAI के अभियान Eat Right India का मुख्य उद्देश्य लोगों में खाने की अच्छी आदतों को बढ़ावा देना है। किस तरह के भोजन हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते है तथा कैसे हम सभी पौष्टिक भोजन को अपनाकर स्वस्थ जीवन जी सकते हैं इस संबंध में जिले में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाएंगे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि 19 दिसंबर 2021 को जागरूकता (मैराथन) दौड़ का आयोजन किया जाएगा। जो जुबली पार्क मेन गेट से प्रारंभ होकर साकची गोलचक्कर होते हुए प्रारंभ स्थल पर ही संपन्न भी होगा। वहीं 19 दिसंबर को ही Eat Right Mela का आयोजन जुबली पार्क गोलचक्कर के सामने व बिष्टुपुर खाऊ गली में किया जाएगा जिसमें स्ट्रीट फूड वेंडर शामिल होंगे। साथ ही स्कूली बच्चों के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाना है। अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम द्वारा कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए उक्त सभी जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला खेल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपश्री, टाटा स्टील खेल विभाग के प्रतिनिधि, होटल एसोसिएशन व चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि, नगर प्रबंधक NASVI, खेल संयोजक तथा संबंधित पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Most Popular