राणा की वापसी! अमेरिका से भारत, अब नहीं बच पाएगा

KK Sagar
1 Min Read

मुंबई में 26/11 के भयावह आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को गुरुवार को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। राणा ने प्रत्यर्पण से बचने के लिए अमेरिकी अदालतों में तमाम कानूनी हथकंडे अपनाए, लेकिन उसकी कोई भी कोशिश सफल नहीं हो सकी।

भारत पहुंचने के बाद राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जाएगा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) उससे पूछताछ करेगी, जिससे पाकिस्तान सरकार की आतंकवादी गतिविधियों में संभावित भूमिका उजागर होने की उम्मीद है।

तहव्वुर राणा, पाकिस्तान में जन्मा एक पूर्व सैन्य चिकित्सक है, जो बाद में अमेरिका का नागरिक बन गया था। वह पहले ही शिकागो में डेविड कोलमैन हेडली के साथ भारत पर आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में सजा काट चुका है। हेडली ने मुंबई हमले में अपनी संलिप्तता कबूल की थी और राणा के खिलाफ गवाही भी दी थी।

भारत सरकार अब इस हाई-प्रोफाइल आरोपी से सघन पूछताछ कर 26/11 हमले की गहराई तक जाने की तैयारी में है। इससे न्याय की दिशा में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....