HomeELECTIONPoliticsBihar News: पटना में कन्हैया कुमार की पदयात्रा का 26वां दिन, 'पलायन...

Bihar News: पटना में कन्हैया कुमार की पदयात्रा का 26वां दिन, ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ अभियान को देंगे रफ्तार

पटना: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा 10 अप्रैल यानी आज अपने 26वें दिन में प्रवेश कर रही है। यात्रा का यह चरण पटना साहिब से शुरू होगा, जहां कन्हैया कुमार बेरोजगारी और पलायन के मुद्दे को लेकर जनसमर्थन जुटा रहे हैं। गुरुवार सुबह कन्हैया कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट कर जानकारी दी कि यात्रा विश्राम के बाद अब फिर से पटना में अपने तय कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बिहार में रोजगार और अधिकार की इस लड़ाई में शामिल हों और पदयात्रा का हिस्सा बनें।

बेरोजगारी, शिक्षा से जुड़े मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी

इस यात्रा के माध्यम से कन्हैया कुमार और उनकी टीम बिहार में बेरोजगारी, शिक्षा और युवाओं के भविष्य से जुड़े मुद्दों को सरकार के समक्ष मजबूती से उठाने का प्रयास कर रही है। इन्हीं मुद्दों के माध्यम से सरकार को घेरने की तैयारी है। यात्रा के दौरान कई युवा, छात्र और स्थानीय लोग इस अभियान से जुड़ते जा रहे हैं, जिससे इसे व्यापक जनसमर्थन भी मिल रहा है।

पटना में दिखेगा जनसैलाब, पांच हजार कार्यकर्ता करेंगे सीएम हाउस का घेराव

पटना में यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इससे पहले भी बिहार के विभिन्न जिलों में यह यात्रा कई पड़ाव पार कर चुकी है। खबर ये भी है की कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा के जरिए 11 अप्रैल को सीएम हाउस का घेराव करेंगे। इसी के साथ पदयात्रा का समापन होगा। कांग्रेस के करीब पांच हजार कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करेंगे।

कन्हैया कुमार की इस पहल को कांग्रेस का भी समर्थन मिल रहा है, जिससे पार्टी बिहार की राजनीति में नए सिरे से सक्रिय होती दिख रही है।

Most Popular