HomeJharkhand NewsJharkhand News: झारखंड के पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के पिता का निधन,...

Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के पिता का निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने घर जाकर जताई संवेदना

झारखंड के पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के पिता स्वर्गीय हरिशंकर पत्रलेख के निधन की खबर सुनकर आज झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन देवघर पहुंचे। जहां उनके पिता का निधन बीते दिन हुआ था। सीएम हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के सारवां कुशमाहा स्थित आवास पहुंचे। सीएम हेमंत सोरेन और पत्नी कल्पना सोरेन ने स्वर्गीय हरिशंकर पत्रलेख के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर सीएम सोरेन ने कहा, “पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के दुख की घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं। यह परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति मिले।”

बादल पत्रलेख के पिता का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जाएगा, जहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंच रहे हैं।

Most Popular