जमुई जिला अंतर्गत प्रखंड जमुई के मंझवे पंचायत स्थित नवीनगर गांव में गुरुवार को ललिता देवी की मौत आंधी-तूफान और वर्षा के दौरान ताड़ का पेड़ झोपड़ी नुमा घर पर गिरने से हो गई।
वहीं, सिकंदरा प्रखंड के पोहे पंचायत अंतर्गत पोह गांव में धनेश्वरी देवी और खैरा प्रखंड के अमारी पंचायत अंतर्गत ग्राम मिल्की की रंजू कुमारी की भी इसी तरह की प्राकृतिक आपदा में मौत हो गई।
इन घटनाओं के बाद आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 (गुरुवार) को जिलाधिकारी जमुई, अभिलाषा शर्मा द्वारा सभी मृतकों के परिजनों को 24 घंटे के भीतर प्राकृतिक आपदा राहत कोष के अंतर्गत 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया।
जिन लाभार्थियों को यह राशि दी गई, वे हैं:
- ललिता देवी के पति मनोज सिंह
- धनेश्वरी देवी के पति यमुना तांती
- रंजू कुमारी के पति सुरेंद्र कुमार दास
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता से शोकाकुल परिवारों को थोड़ी राहत मिली है।