Homeवक्फ संशोधन विधेयकपश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, सीमावर्ती इलाकों में...

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, सीमावर्ती इलाकों में BSF तैनात

पश्चिम बंगाल राज्य में हाल ही में लागू किए गए वक्फ कानून के विरोध में शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। हिंसा को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की तैनाती कर दी गई है। फिलहाल सभी इलाकों में स्थिति सामान्य बनी हुई है, लेकिन प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

जंगीपुर के सुती और शमसेरगंज इलाके प्रदर्शन का मुख्य केंद्र रहे, जहां बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। हिंसा के बाद पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है।

मुर्शिदाबाद के साजुर मोड़ और सेंसरगंज में शुक्रवार की नमाज के बाद प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने वक्फ कानून को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाज़ी की और हिंसात्मक गतिविधियों में लिप्त हो गए। इससे पहले मंगलवार को उमरपुर में भी इसी तरह की हिंसक घटना सामने आई थी।

बंगाल पुलिस का कहना है कि हालात अब नियंत्रण में हैं और संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और अफवाहों से बचने को कहा है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular