Homeबिहारसंविधान के शिल्पी को नमन : जमुई में अंबेडकर जयंती पर डीएम...

संविधान के शिल्पी को नमन : जमुई में अंबेडकर जयंती पर डीएम और एसपी ने प्रतिमा पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन


जमुई में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय के कचहरी चौक स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर सांसद अरुण भारती, जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा और पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी और प्रबुद्धजन भी उपस्थित रहे। सभी ने बारी-बारी से प्रतिमा पर माल्यार्पण कर डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमें उनके आदर्शों और जीवन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।

जिलाधिकारी ने कहा कि संविधान निर्माता के रूप में प्रसिद्ध डॉ. अंबेडकर की जयंती प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को मनाई जाती है। उन्होंने संविधान निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया और समाज के कमजोर व पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष किया। वे सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता थे। उन्होंने कलेक्ट्रेट कर्मियों से आह्वान किया कि वे डॉ. अंबेडकर के जीवन मूल्यों और सिद्धांतों का अध्ययन कर उनके आदर्शों का अनुसरण करें और समतामूलक समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरीय पदाधिकारियों और प्रबुद्धजनों को अपर समाहर्ता राम दुलार राम द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular