डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: बिहार के अरवल जिले के कुर्था प्रखंड के मानिकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़हिया गांव में दहेज के लोभ में एक विवाहिता की गला दबाकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान जहानाबाद जिले के परसबीघा थाना क्षेत्र स्थित अजय बिगहा निवासी शैलेंद्र कुमार की बहन अनीता कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी वर्ष 2024 में बड़हिया गांव के सत्यम कुमार से हुई थी।
दहेज में भैंस की मांग न पूरी करने पर की हत्या
शादी के कुछ ही समय बाद अनीता के ससुराल वालों ने दहेज में भैंस की मांग करनी शुरू कर दी। मायके से मांग पूरी न होने पर अनीता को मानसिक और शारीरिक रूप से लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा। डेढ़ माह पूर्व अनीता ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसके बाद प्रताड़ना और भी बढ़ गई।
हत्या के बाद शव छुपाने की कोशिश, ग्रामीणों ने किया विरोध
रविवार की रात ससुराल वालों ने अनीता की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने की योजना बना रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिल गई। सूचना पर मानिकपुर थाना पुलिस और मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर आरोपी शव को घर में छोड़कर फरार हो गए।
डेढ़ माह की बच्ची स्कूल के बरामदे पर मिली
सोमवार की सुबह गांव के ही एक स्कूल के बरामदे में अनीता की डेढ़ माह की मासूम बच्ची रोती हुई मिली। आशंका है कि आरोपी बच्ची को जानबूझकर घर से दूर छोड़कर भाग निकले ताकि वह घटना से ध्यान हटा सकें।
पति समेत चार पर हत्या की प्राथमिकी
मृतका के भाई शैलेंद्र कुमार ने इस हत्या के लिए अनीता के पति सत्यम कुमार, देवर सुंदरम कुमार, ससुर गन्नू यादव और सास सीता देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।