जमशेदपुर : सुंदर नगर के कृष्णा नगर रोड नंबर 5 में चोरों ने बंद मकान पर धावा बोल दिया। बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपए के गहने ले गए। घटना के समय परिवार एक गृहप्रवेश समारोह में शामिल होने बिहार गया था। रेलवे लोको पायलट रामकृपाल चौधरी अपने पूरे परिवार के साथ आयोजित गृह प्रवेश समारोह में शामिल होने सोमवार की रात टाटा छपरा एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हो गए थे। इस दौरान घर पर ताला लगा था। देर रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर गए और चोरी की घटना को अंजाम दिया। मंगलवार की सुबह पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा पाया। जिसके बाद तुरंत ही फोन कर घर के मालिक को घटना की जानकारी दी। चोरी का पता चलने के बाद रामकृपाल रास्ते से ही वापस लौट रहे हैं। इसकी सूचना सुंदर नगर पुलिस को भी दे दी गई है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
चोरों ने बंद मकान पर बोला धावा, नकदी समेत लाखों रुपए के आभूषण की चोरी

Leave a comment