HomeJharkhand Newsधनबाद सदर अस्पताल के डॉक्टरों को मिलेगा आयुष्मान का बोनस : जेपी...

धनबाद सदर अस्पताल के डॉक्टरों को मिलेगा आयुष्मान का बोनस : जेपी अस्पताल में जल्द शुरू होंगे फार्मेसी कोर्स

धनबाद। आरडीडी स्वास्थ्य डॉ. सिद्धार्थ सान्याल मंगलवार को धनबाद दौरे पर पहुंचे। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. चंद्रभानु प्रतापन से मुलाकात कर जिले में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी ली और उसके बाद सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पताल में सेवाओं के विस्तार का निर्देश दिया।

डॉ. सान्याल ने बताया कि जल्द ही सदर अस्पताल में विशेषज्ञ और सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की बहाली की जाएगी, जिसके लिए विज्ञापन जारी होने वाला है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि में से 85% तक प्रोत्साहन राशि डॉक्टरों और कर्मचारियों को भुगतान करने का निर्देश दिया, जो पहले 25% था। साथ ही ओपीडी और इंडोर मरीजों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया।

अब तक सदर अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना से 80 लाख रुपए की कमाई हो चुकी है, लेकिन डॉक्टरों और कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई है। इस पर डॉ. सान्याल ने सिविल सर्जन को शीघ्र भुगतान प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया। बाकी राशि का उपयोग अस्पताल में संसाधनों के विकास के लिए करने को कहा गया है।

निरीक्षण के बाद डॉ. सान्याल बलियापुर रोड स्थित जेपी अस्पताल भी पहुंचे। वहां बी फार्मा और डी फार्मा कोर्स शुरू करने की तैयारी की जा रही है। अस्पताल द्वारा विभाग में लाइसेंस हेतु आवेदन किया गया है और आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं। अब रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी, जिसके बाद कोर्स की शुरुआत की जाएगी।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular