Homeराज्यJamshedpur NewsJamshedpur : जिला स्तरीय इंडोर स्टेडियम व मल्टी स्पोर्टस स्टेडियम के लिए...

Jamshedpur : जिला स्तरीय इंडोर स्टेडियम व मल्टी स्पोर्टस स्टेडियम के लिए भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव बढ़ाने का निर्देश , खेल संघों के निबंधन की जांच, डे बोर्डिंग में प्रशिक्षकों की होगी नियुक्ति

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिला खेल संचालन समिति की बैठक उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में डीसी कार्यालय में की गयी। बैठक में जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी व विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा जिला अंतर्गत सभी क्लबों व खेल संघों की सूची तैयार कर उनके निबंधन जांच का निर्देश दिया गया। खिलाड़ी कल्याण कोष के संबंध में खेल संघों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार और डे-बोर्डिंग प्रशिक्षकों की नियुक्ति के लिए नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश जिला खेल पदाधिकारी को दिया गया।

उप विकास आयुक्त द्वारा जिला स्तरीय इण्डोर स्टेडियम के लिए अपर उपायुक्त व प्रभारी पदाधिकारी, टाटा लीज से समन्यव स्थापित करते हुए जिला मुख्यालय में 01 एकड़ भूमि चिन्हित कर भूमि विवरणी सहित प्रस्ताव जल्द उपलब्ध कराने और चाकुलिया प्रखण्ड में मल्टी स्पोर्टस स्टेडियम निर्माण के लिए 08 एकड़ भूमि चिन्हित करने के लिए आपसी समन्वय का निदेश जिला खेल पदाधिकारी को दिया गया। वहीं सभी बीडीओ से समन्यव स्थापित कर सिद्वो कान्हू युवा खेल क्लबों को Society Act 1860 के तहत निबंधन को लेकर अपेक्षित प्रगति लाने का निदेश दिया गया।

उप विकास आयुक्त ने सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क खेल प्रशिक्षण के संबंध में सेवानिवृत प्रशिक्षकों के अनुभव का लाभ लेने व उनकी सूची बनाते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक से समन्वय का निदेश दिया।

Most Popular