डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : झारखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बुधवार को पूर्वी सिंहभूम जिला के बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम सभागार में भी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दक्षिणी छोटा नागपुर के जोनल आईजी अखिलेश झा, एसपी कौशल किशोर सहित जिले के तमाम पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में ज्यादातर मामले जमीन विवाद से संबंधित आए। जिसे संबंधित विभागों को हस्तांतरित कर दिया गया।
इस जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत पूर्व में प्राप्त कुल 296 जन शिकायतों की सुनवाई की गई। जिनमें से अधिकांश मामलों का समाधान कर दिया गया। जबकि कुछ मामलों में आवश्यक जांच के बाद कार्रवाई की प्रक्रिया आरंभ की गई है। इन आवेदनों में भूमि विवाद, पारिवारिक कलह, साइबर अपराध, ठगी, गुमशुदगी, घरेलू हिंसा, सामाजिक उत्पीड़न और सरकारी योजनाओं से संबंधित समस्याएं प्रमुख रही।
कार्यक्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट रूप से कहा कि पुलिस विभाग आम जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को लेकर पूरी तरह सजग है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन की दिशा में ठोस पहल है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी और पुलिस प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ मामलों को देखेगा।