ब्रेकिंग न्यूज़ – धनबाद में वक्फ बिल का विरोध, सड़कों पर उतरे हजारों लोग

KK Sagar
1 Min Read

वक्फ बिल के विरोध की आग अब झारखंड के धनबाद तक पहुँच गई है। शुक्रवार को, हजारों की संख्या में एक समुदाय के लोग हाथों में बैनर लेकर सड़क पर उतर आए और वक्फ कानून का विरोध किया। इस दौरान उनके बैनरों पर स्पष्ट रूप से लिखा था, “वक्फ संपत्तियों की लूट की साजिश नहीं चलेगी।”

गौरतलब है कि वक्फ संशोधन बिल पहले ही लोकसभा और राज्यसभा से पारित हो चुका है और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद कानून बन चुका है। यह कानून अब प्रभावी हो चुका है, लेकिन देश के कई हिस्सों में इसका विरोध तेज़ी से बढ़ रहा है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भी इसका विरोध हिंसक रूप ले चुका है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

धनबाद में यह विरोध प्रदर्शन गया बैंक मोड़ ब्रिज और गया पूल के बीच स्थित चौक के पास हुआ। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वक्फ संपत्तियों की देखरेख और नियंत्रण में बदलाव से उनके धार्मिक अधिकारों पर प्रभाव पड़ सकता है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....