धनबाद। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) और उसकी जोनल यूनियन ईसीआरकेयू ने रेलवे बोर्ड पीएनएम बैठक के दूसरे दिन रनिंग स्टाफ, सिग्नल व टेलकम कर्मचारियों, स्वास्थ्य सुविधा, भत्तों और पदस्थापन से जुड़ी कई अहम मांगों को मजबूती से उठाया।
बैठक में पूर्व मध्य रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) के महामंत्री एस.एन.पी. श्रीवास्तव, केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एस.एस.डी. मिश्रा और अपर महामंत्री मो. ज़्याऊद्दीन ने भाग लिया।ईसीआरकेयू के ज़ोनल सचिव ओ.पी. शर्मा और मीडिया प्रभारी एन.के. खवास ने जानकारी दी कि यूनियन लगातार कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्षरत है। बैठक में 14 प्रमुख मुद्दों पर बोर्ड का ध्यान आकर्षित किया गया, जिनमें शामिल हैं:
- 01.01.2026 से 30.06.2026 तक रनिंग स्टाफ के लंबित किलोमीटर एरियर व ओवरटाइम भुगतान की मांग।
- रनिंग भत्ते पर आयकर से छूट देने और क्रिस सिस्टम में विशेष फार्म-16 लागू करने का प्रस्ताव।
- वरिष्ठ मालगाड़ी ट्रेन मैनेजर से पैसेंजर ट्रेन मैनेजर पद पर पदोन्नति पर वेतनवृद्धि का लाभ देने की अपील।
- बिना ट्रेन मैनेजर के ट्रेन संचालन को सुरक्षा खतरा बताते हुए इस पर तत्काल रोक की मांग, जिस पर निदेशक/संरक्षा ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
- रनिंग रूम्स का उन्नयन, गारंटेड किलोमीटर, राउंड ट्रिप ड्यूटी और ड्यूटी समय के नियमन को लागू करने की सिफारिश।
- स्वास्थ्य सेवा में कैशलेस इलाज की सुविधा सुनिश्चित करने और रेफरल मामलों में पैसा न लेने का आश्वासन।
- निजी अस्पतालों के अनुबंधों में ‘आकस्मिक’ शब्द हटाकर CGHS दरों पर सभी इलाज सुनिश्चित करने की मांग।
- 4800 ग्रेड पे से ऊपर के कर्मचारियों को रात्रि भत्ता देने का मुद्दा।जोखिम वाले कार्यों के लिए सभी विभागों को रिस्क अलाउंस देने की अनुशंसा, फाइल वित्त मंत्रालय भेजी गई।
- सिग्नल, टेलकम, लोको और विद्युत शेड में यार्डस्टिक के अनुसार नई नियुक्तियों की मांग।रेलवे आवास खाली करने की स्थिति में हाउस रेंट भत्ता भुगतान प्रक्रिया को सरल बनाने पर सहमति।
- स्कूल पास को भी एचआरएमएस के माध्यम से निर्गत करने की सुविधा शुरू करने की सिफारिश।
- पेट्रोलिंग सीमा 12 किमी से अधिक न किए जाने की ज़ोरदार मांग, जिसे मो. ज़्याऊद्दीन ने उठाया।
- पेट्रोलिंग कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए रक्षक उपकरण जल्द लगाए जाने पर बोर्ड की सहमति।
बैठक के अंत में रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सतीश कुमार ने सभी यूनियन प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापन दिया और समस्याओं के समाधान की दिशा में पारस्परिक विश्वास और सौहार्द बनाए रखने का भरोसा दिलाया।