पटना में फिर महागठबंधन करेगी मंथन, तय होगा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला

KK Sagar
3 Min Read

बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिससे पहले महागठबंधन चुनावी तैयारी में जुट गया है। इस बीच महागठबंधन के दलों की दूसरी अहम बैठक 24 अप्रैल को होने जा रही है। राजद के प्रदेश कार्यालय में 17 अप्रैल को आयोजित पहली बैठक के ठीक एक सप्ताह बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में यह बैठक होने वाली है। इस बैठक में इंडिया ब्लॉक के कोआर्डिनेशन कमेटी के सभी सदस्य बैठक में शामिल होंगे। जिसमें राजद की ओर से समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस से राजेश राम, कृष्णा अल्लावारू, वीआइपी से मुकेश सहनी समेत वाम दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

तेजस्वी को समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार महागठबंधन के नेता एक साथ बैठक करने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार, सदाकत आश्रम में होने वाली इस बैठक में महागठबंधन के दल सीटों के बंटवारे पर बातचीत शुरू कर सकते हैं। सीट बंटवारे में दलों के पिछले प्रदर्शन के साथ इस बार की तैयारियों को भी ध्यान में रखा जाएगा। इसके अलावा प्रदेश इकाई की तर्ज पर जिला और प्रखंड स्तर पर भी समन्वय समिति बनाई जानी है। इसको लेकर भी बैठक में अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। विधानसभा चुनाव के लिए प्रभावी मुद्दों और आगामी रणनीति पर भी चर्चा की जा सकती है।

सीट शेयरिंग और सीएम फेस को लेकर अहम है बैठक

बता दें कि पहली मीटिंग में अभी सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हो सका है कि किस पार्टी को कितनी सीट पर चुनाव लड़ना होगा। किस पार्टी का कितना प्रतिनिधित्व होगा यह अभी तय नहीं हुआ है। कांग्रेस को पिछली बार 70 सीटें गठबंधन के तहत मिली थीं, लेकिन महज 19 सीटों पर ही वो जीत दर्ज कर पाई थी। इसी के बाद सीट शेयरिंग और सीएम फेस की चर्चा को लेकर यह मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है।

इससे पहले तेजस्वी यादव ने कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ मीटिंग की थी। इस मीटिंग के बाद जब तेजस्वी यादव से सीएम फेस को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि हम लोग आपस में बैठ कर तय कर लेंगे। अब देखना होगा कि महागठबंधन की इस “महाबैठक” में क्या फैसला होगा है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....