HomeधनबादDhanbadनिरसा में डीसी ने किया योजनाओं का निरीक्षण, विकास कार्यों में तेजी...

निरसा में डीसी ने किया योजनाओं का निरीक्षण, विकास कार्यों में तेजी और पारदर्शिता लाने का दिया आदेश

संवाददाता, धनबाद: धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा ने शनिवार को निरसा प्रखंड में व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा, जल-संसाधन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली और आवास योजनाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण की शुरुआत निरसा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय से हुई, जहां उपायुक्त ने छात्राओं से संवाद किया और उनकी पढ़ाई, भोजन, पानी, सुरक्षा, पुस्तकें व अन्य सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा, “जीवन में कुछ बनने के लिए कड़ी मेहनत के अलावा कोई विकल्प नहीं है।” उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने, समय का सदुपयोग करने और खुद की पहचान गढ़ने की प्रेरणा दी।

विद्यालय परिसर की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए डीसी ने एकाउंट्स, ऑडिट रिपोर्ट, कैश बुक, और बिलों की जांच की। उन्होंने अतिरिक्त क्लासरूम निर्माण, सोलर सिस्टम लगाने, जलापूर्ति और फायर सेफ्टी सिस्टम को बेहतर करने का निर्देश भी दिया।

रानी तालाब और निर्माण कार्यों का लिया जायजा

विद्यालय निरीक्षण के बाद डीसी ने निरसा के रानी तालाब का निरीक्षण किया, जहां जेसीबी से गाद की सफाई चल रही थी। उन्होंने पूरे तालाब की मापी कराकर समयबद्ध व गुणवत्ता युक्त सफाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

इसके अतिरिक्त, देवियाना पंचायत में डीएमएफटी फंड से हो रहे आंगनवाड़ी केंद्र के जीर्णोद्धार कार्य, प्रखंड कार्यालय के पीछे बने क्वार्टर, और बेलकूपा पंचायत की सिंचाई योजनाओं की भी समीक्षा की गई। उन्होंने आईआईटी आईएसएम से निर्माण गुणवत्ता की जांच कराने और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

जन वितरण प्रणाली में गड़बड़ी पर जताई नाराज़गी

झिरका पंचायत में जन वितरण प्रणाली की दुकान का निरीक्षण करते हुए स्टॉक रजिस्टर में अनियमितता मिलने पर डीसी ने डीलर व मार्केटिंग ऑफिसर को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने रिकॉर्ड व्यवस्थित रखने और सभी लाभुकों का ई-केवाईसी शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया।

आवास योजनाओं की भी हुई समीक्षा

बेलकुपा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना के अंतर्गत लाभुकों द्वारा किए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। डीसी ने समय पर निर्माण पूरा करने, जियो टैगिंग, प्लास्टर, और खिड़की-दरवाजे लगाने सहित गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।

पूरा दौरा शिक्षा, बुनियादी सुविधाओं और पारदर्शिता को लेकर प्रशासन की सजगता को दर्शाता है। डीसी ने जहां एक ओर छात्राओं को प्रेरित किया, वहीं दूसरी ओर सिस्टम की खामियों पर सख्त रुख अपनाते हुए सुधार के स्पष्ट संकेत दिए।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular