HomeधनबादDhanbadधनबाद से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच वातानुकूलित सीधी ट्रेन सेवा शुरू

धनबाद से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच वातानुकूलित सीधी ट्रेन सेवा शुरू

धनबाद। यात्रियों की सुविधा और सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने धनबाद और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच सीधी वातानुकूलित ट्रेन सेवा शुरू कर दी है। गाड़ी संख्या 03379/03380 धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-धनबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन धनबाद से 8 अप्रैल 2025 तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 10 अप्रैल 2025 से शुरू हुआ है।

यह स्पेशल ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित है, जिसमें तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी श्रेणी के 10, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 5 और द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 5 कोच शामिल हैं। गाड़ी संख्या 03379 प्रत्येक मंगलवार को धनबाद से रवाना होती है, जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 03380 प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलती है।

ट्रेन की शुरुआत के साथ ही यात्रियों की ओर से उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखने को मिली है। पहले ही सप्ताह में इस ट्रेन से कुल 2,550 यात्रियों ने सफर किया और रेलवे को लगभग 48 लाख 37 हजार रुपये की आय प्राप्त हुई है। यदि आने वाले समय में ट्रेन की ऑक्यूपेंसी बेहतर बनी रहती है, तो इसे नियमित रूप से चलाने पर विचार किया जा सकता है।

यह ट्रेन न केवल झारखंड, बल्कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों को भी जोड़ती है। धनबाद से रवाना होकर यह ट्रेन बरकाकाना, डाल्टनगंज, सिंगरौली, इटारसी और भुसावल जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरती है, जिससे यात्रियों को देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचने में सुगमता मिलती है।

गौरतलब है कि इस ट्रेन की मांग काफी समय से जनप्रतिनिधियों और मीडिया द्वारा की जा रही थी। रेलवे ने यात्रियों की इस आवश्यकता को समझते हुए इस विशेष सेवा की शुरुआत की है और यात्रियों की सुविधाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर साबित किया है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular