धनबाद: बांग्ला नववर्ष 1432 के आगमन पर सोशल एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन ग्रुप ‘स्पंदन’ द्वारा हीरापुर स्थित हरि मंदिर प्रांगण में एक भव्य सांस्कृतिक संध्या ‘बरसों बरोन’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गीत, संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद विधायक अरूप चटर्जी थे, जिनकी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा और बढ़ गई। उन्होंने मंच पर आकर कलाकारों की प्रतिभा की सराहना की और बांग्ला संस्कृति को जीवंत बनाए रखने के लिए स्पंदन संस्था की प्रशंसा की।इस रंगारंग संध्या में सैकत मल्लिक, चयनिका, श्याम बनर्जी, रेशमी, रिंकी, संचिता, ज्योति पाल, दिया बनर्जी, साथी गुप्ता, ब्रोटिन जैसे कलाकारों की टीमों ने प्रस्तुति दी। दर्शकों ने इन प्रस्तुतियों को बेहद सराहा और तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष मनोज मजूमदार, सचिव बरनाली सेनगुप्ता, मीडिया प्रभारी नीलकमल खवास एवं अरविंदो बनर्जी के अलावा संस्था के सदस्यों राहुल, पिंटू, देवदास, रिंकू, शुभाशीष, बबलूदा, प्रणबदा, मीता पाल, मीता सरकार, चंदना, अरुणा, दीपा, ईशानी, कुषाण, ऋषिता, रिशान, इंद्रानी, इप्शा, सुरजीत, साम्पा, सुपर्णा, काकोली, माला, मेघा आदि का सक्रिय सहयोग रहा।
कार्यक्रम का मंच संचालन बरनाली गुप्ता ने किया। आयोजकों ने बताया कि आगे भी बांग्ला संस्कृति के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के लिए इस तरह के आयोजन होते रहेंगे।

