हजारीबाग झील में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक युवक की नाव झील के बीचोंबीच पलट गई और वह डूब गया। मृतक की पहचान आलेख गौरव के रूप में हुई है, जो पेशे से स्टेशनरी की दुकान चलाता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गौरव अकेले नाव से झील के बीच तक गया था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई। स्थानीय गोताखोरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
घटना की सूचना मिलते ही सदर सीओ मयंक भूषण मौके पर पहुंचे और NDRF टीम को बुलाया गया। टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और शव की तलाश जारी है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि झील में मौजूद मोटरबोट लंबे समय से खराब है, जिससे समय पर मदद नहीं मिल सकी। लोगों ने हजारीबाग में स्थायी NDRF यूनिट की मांग करते हुए कहा कि ऐसे हादसों से बचने के लिए तुरंत कार्रवाई बेहद ज़रूरी है।