धनबाद: समाज जिस दिशा में आगे बढ़ रहा है, यह आजकल सामने आने वाली घटनाएं बखूबी बयां कर रही हैं। पारिवारिक मूल्यों और रिश्तों की मर्यादा लगातार टूटती जा रही है। कभी सास-दामाद, तो कभी समधी-समधन के रिश्ते सवालों के घेरे में आते हैं, और अब धनबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा महिला अपने ही घर में काम करने वाले नौकर के साथ फरार हो गई। यह मामला जितना हैरान करने वाला है, उतना ही समाज में बदलते संबंधों पर चिंता भी पैदा करता है।
घटना सरायढेला थाना क्षेत्र के ढांगी मोड़ इलाके की है, जहां एक जमीन कारोबारी ने पुलिस में अपनी पत्नी और नौकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कारोबारी ने बताया कि उसकी पत्नी अपने नौकर के साथ गहना-जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई है।
कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम
पीड़ित पति ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में बताया कि बिहार निवासी एक युवक को उन्होंने कुछ महीने पहले अपने घर में घरेलू कामकाज के लिए नौकर के रूप में रखा था। वह युवक उनके पैतृक गांव के पास का ही रहने वाला है। शुरू में सब कुछ सामान्य था, लेकिन 15 अप्रैल को अचानक उन्हें एक वीडियो मिला, जिसमें वह युवक उनकी पत्नी का हाथ पकड़ते हुए नजर आ रहा था।
इस वीडियो को देखकर पति को संदेह हुआ और उन्होंने उसी दिन पत्नी और नौकर को फोन कर डांट-फटकार लगाई। लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह हैरान कर देने वाला था। 16 अप्रैल की रात को जब पूरा परिवार सो रहा था, तब नौकर उनकी पत्नी को लेकर फरार हो गया।
गहनों और नकदी के साथ भागे प्रेमी जोड़े
फरार होने से पहले महिला ने बैंक खाते से ₹90,000 की नकदी निकाली, और उसके पास पहले से ही ₹1 लाख नकद मौजूद थे। इसके अलावा नौकर ने घर से करीब ₹10 लाख रुपए के सोने के गहने और चांदी के सिक्के भी चुरा लिए।
बैंक खाते की जांच में सामने आया कि महिला द्वारा यूपी स्थित एक एटीएम से रकम की निकासी की गई है। इससे यह स्पष्ट हो गया कि दोनों यूपी भाग गए हैं।
पति ने लिया सख्त कदम, पुलिस कर रही तलाश
घटना के बाद पीड़ित पति ने अपनी पत्नी का बैंक खाता और मोबाइल नंबर बंद करवा दिया है। वहीं, सरायढेला पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल नंबर के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा।
समाज पर सवाल
यह घटना न केवल एक कानूनी मामला है, बल्कि यह सामाजिक और नैतिक मूल्यों पर भी बड़ा प्रश्नचिन्ह लगाती है। एक पत्नी का इस तरह अपने पति को धोखा देकर नौकर के साथ भाग जाना, साथ ही घर की संपत्ति लेकर फरार हो जाना, रिश्तों के गिरते स्तर की गवाही देता है।