Homeराज्यJamshedpur NewsJamshedpur : पिस्टल व गोली के साथ अपराधी गिरफ्तार, शराब पिलाने से...

Jamshedpur : पिस्टल व गोली के साथ अपराधी गिरफ्तार, शराब पिलाने से मना करने पर तान थी गन, जान से मारने की धमकी दे था फरार

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : सुंदरनगर में पुलिस ने एक युवक को पिस्टल और ज़िंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस बीते रविवार से ही इस आरोपी की तलाश में थी। आरोपी सोनाराम किस्कू पर शराब पिलाने से मना करने पर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप था।

मामला थाने तक पहुंचते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान आरोपी के पास से एक पिस्टल और चार जिंदा गोली भी बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करने के बाद उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पूरे मामले का उद्भेदन ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग की ओर से एमजीएम थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में किया गया। प्रेसवार्ता में सुंदरनगर के थाना प्रभारी पवन कुमार भी मौजूद थे।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार की शाम राजू प्रमाणिक से सोनाराम किस्कू ने शराब पिलाने के लिए कहा था। रुपये नहीं होने की बात कहने पर सोनाराम ने पिस्टल निकाला और राजू के कनपट्टी पर सटा दिया। इस बीच उसने गोली मार देने की भी धमकी दी थी। घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस सोनाराम की तलाश के लिए निकली। इस बीच उसे तुरामडीह रेलवे फाटक के पास स्थित बरदग के पेड़ के पास बैठा हुआ देखा गया। पुलिस को देख वह भागने लगा था, लेकिन उसे दबोच लिया गया। पूछताछ में सोनाराम किस्कू ने खुद को जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के बड़ामेड़ा गांव का निवासी बताया।

पूछताछ में सोनाराम ने पुलिस को बताया कि उसने 2000 रुपये में उपेंद्र पात्रो से पिस्टल खरीदा था। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी पवन कुमार के अलावा एसआई मानिक चंद्र बैरा, एसआई चंद्रशेखर मंडल, जितेंद्र कुमार, आरक्षी चुंबरू बारी, आरक्षी अभय कुमार गुप्ता शामिल थे।

Most Popular

error: Content is protected !!