धनबाद: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-धनबाद स्पेशल ट्रेन के संचालन में बदलाव करने का निर्णय लिया है। संशोधित कार्यक्रम के तहत ट्रेन निम्नलिखित तिथियों पर संचालित की जाएगी:
- गाड़ी संख्या 03379 (धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल) हर मंगलवार को 22 अप्रैल 2025 से 24 जून 2025 तक चलाई जाएगी।
- गाड़ी संख्या 03380 (लोकमान्य तिलक टर्मिनल-धनबाद स्पेशल) हर गुरुवार को 24 अप्रैल 2025 से 26 जून 2025 तक चलाई जाएगी।
रेलवे का यह निर्णय गर्मी की छुट्टियों और यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले संबंधित रेलवे पोर्टल या स्टेशन से अद्यतन जानकारी प्राप्त कर लें।