गुजरात के कच्छ जिले में 22 अप्रैल की रात एक बार फिर धरती कांप उठी। रात 11:26 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई। यह जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) द्वारा साझा की गई है।
भूकंप के झटके इतने तेज़ थे कि लोगों में दहशत फैल गई और वे घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। कई इलाकों में लोग देर रात तक बाहर ही खड़े रहे। भूकंप का केंद्र कच्छ क्षेत्र में ज़मीन की सतह से करीब 10 किलोमीटर गहराई में स्थित था।
कोई हताहत नहीं
अब तक किसी के घायल होने या जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। प्रशासन ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए टीमें तैयार हैं।