HomeJharkhand Newsपहलगाम में नरसंहार पर आतंकियों को धन्यवाद कहने वाला युवक बोकारो से...

पहलगाम में नरसंहार पर आतंकियों को धन्यवाद कहने वाला युवक बोकारो से गिरफ्तार


पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस नृशंस घटना में आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। देशभर में इस घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है।

इसी बीच झारखंड के बोकारो जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां के एक युवक को सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि युवक ने इस जघन्य हमले को लेकर आतंकवादियों का समर्थन किया और उन्हें ‘धन्यवाद’ कहा।

जानकारी के अनुसार बोकारो के बालिडीह के मिल्लत नगर के रहने वाला मोहम्मद नौशाद ने थैंक्यू पाकिस्तान लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। गिरफ्तार मोहम्मद नौशाद के पिता का नाम मोहम्मद मुस्ताक है और वह मिल्लत नगर का रहने वाला है। फिलहाल बोकारो पुलिस गिरफ्तार मोहम्मद नौशाद से पूछताछ कर रही है।

Oplus_16908288

बोकारो पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवक के खिलाफ आईटी एक्ट और देशद्रोह जैसी धाराओं में केस दर्ज किया जा सकता है।

वहीं उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस उसके सोशल मीडिया के अकाउंट खंगाल रही है। वहीं, उसके बारे में पूरी जानकारी निकाली जा रही है।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। वे मांग कर रहे हैं कि ऐसे मानसिकता वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई ऐसी देशविरोधी हरकत करने की हिम्मत न कर सके।

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें और अफवाह या भड़काऊ पोस्ट से दूर रहें। साथ ही, ऐसी कोई भी पोस्ट दिखाई दे तो तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें।

देश भर में आक्रोश

जहां एक तरफ पूरा देश पहलगाम की घटना को लेकर शोक में डूबा है, वहीं दूसरी तरफ इस तरह के पोस्ट न केवल शहीदों का अपमान है, बल्कि देश की एकता और अखंडता के लिए भी खतरा बन सकते हैं।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular

error: Content is protected !!