डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एमजीएम थाना अंतर्गत आरवीएस के पास तुरियाबेड़ा – सिमुलडांगा मार्ग पर छापेमारी कर एक छोटे मालवाहक वाहन से अवैध विदेशी शराब को दो ऑटोरिक्शा में लोड करते हुए पकड़ा है। सहायक आयुक्त उत्पाद ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है।
मालवाहक वाहन पर रॉयल गोल्ड कप व्हिस्की की कुल 180 पेटी, जिसे भूसा के बोरे के नीचे छिपाकर रखा हुआ था, लदा हुआ पाया गया और दोनों ऑटोरिक्शा पर इसी ब्रान्ड की 03-03 पेटी लदी पाई गई। छापेमारी दल के वाहन को आता देख दोनो ऑटोरिक्शा चालक व मालवाहक वाहन के चालकों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन जवानों की मुस्तैदी से दोनो ऑटोरिक्शा चालकों को पकड़ लिया गया। लेकिन मालवाहक वाहन का चालक जंगल क्षेत्र का लाभ लेकर फरार हो गया।
प्रारंभिक पूछताछ में ऑटोरिक्शा चालकों ने बताया कि उन्हें कुख्यात अवैध शराब कारोबारी नीरज गुप्ता के सहयोगी मनोज वर्मा उर्फ चिकना द्वारा शराब की पेटियां ऑटोरिक्शा के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आपूर्ति करने के उद्देश्य से बुलाया गया था। साथ ही जानकारी दी कि मालवाहक वाहन द्वारा अवैध शराब की इस खेप को रांची से नीरज गुप्ता और निखिल सिंह उर्फ सोनू सिंह द्वारा मंगवाया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों सहित अन्य संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। जब्त मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग दस लाख रुपए है।
अभियुक्तों के नाम
- निखिल कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह पिता- अखिलेश्वर सिंह, सहारा सिटी आजाद बस्ती मानगो (फरार)
- नीरज गुप्ता, पिता- जगदीश गुप्ता, सीतारामडेरा, (फरार)
- मनोज वर्मा उर्फ चिकना, पिता – जगदीश वर्मा, पोस्ट ऑफिस रोड मानगो (फरार )
- बबलू केशरी, पिता – रामजी केशरी, आदर्श नगर मानगो (जेल )
- संजय मल्लिक, पिता- रॉबिन मल्लिक, डिमना बस्ती (जेल)