HomePM मोदीपीएम मोदी 24 अप्रैल को आ रहे हैं बिहार, पहलगाम अटैक के...

पीएम मोदी 24 अप्रैल को आ रहे हैं बिहार, पहलगाम अटैक के बाद देश को बड़े संदेश का इंतजार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल यानी कल बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह मधुबनी से देश वासियों को कई सौगात देंगे। पीएम मोदी का ये दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब पूरा देश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से गुस्से में भरा हुआ है। ऐस में बिहार की जनता के साथ पूरा देश आस लगाए बैठा है कि पीएम मोदी पहलगाम हिंसा पर क्या संदेश देंगे।

देश के दूसरे हिस्सों से बेहतर तरीके से जुड़ेगा बिहार
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी सहरसा और मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच चलने वाली नॉन-एसी अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। यह बिहार की दूसरी अमृत भारत ट्रेन होगी, जो राज्य को देश के दूसरे हिस्सों से बेहतर तरीके से जोड़ेगी। सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए चलाई जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस देश की तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस है। इससे पहले दो अमृत भारत एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल और मालदा टाउन से कर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू के बीच में किया जा रहा है। इस आधुनिक ट्रेन का निर्माण मेड इन इंडिया अभियान के तहत इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री, श्री पेरम्बूर, चेन्नई में किया गया है। ट्रेन में पुश एंड पुल टेक्नोलॉजी है। इससे गाड़ी को दोनों दिशाओं में चलाया जाएगा।

‘नमो भारत’ रैपिड रेल सेवा की करेंगे शुरुआत
इसके अलावा, प्रधानमंत्री जयनगर और पटना के बीच पहली 16 डिब्बों वाली ‘नमो भारत’ रैपिड रेल सेवा की भी शुरुआत करेंगे, जिससे राज्य में तेज और आधुनिक परिवहन की सुविधा मिलेगी। साथ ही बगहा में बनकर तैयार आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी से करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंझारपुर से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 8 लाख लाभार्थियों के लिए लंबित धनराशि भी जारी करेंगे। यह राशि 13.11 लाख लोगों की सूची में से शेष लोगों को दी जाएगी।

Most Popular

error: Content is protected !!