डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जेएससीए के अंतर जिला अंडर 16 टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को जामताड़ा के आउटडोर स्टेडियम में जमशेदपुर व रांची के बीच खेला गया। रांची पांच विकेट से चैंपियन बनी है। इससे पहले जमशेदपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 199 रन पर ऑलआउट हो गई। जमशेदपुर की बल्लेबाज श्रेयांश ने 54 और युवराज सिंह ने 58 रनों की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में सौरव ने 10 ओवर में 37 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं हर्ष ने दो विकेट अपने नाम किए। जवाबी पारी खेलने उतरी रांची की टीम ने 36.4 ओवर पांच विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाकर मैच जीत लिया।
जमशेदपुर के शिवम ने तीन विकेट किया अपने नाम
रांची की ओर से बल्लेबाज रशित प्रवीण ने सर्वाधिक 68 और वैभव ने 65 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में जमशेदपुर के शिवम ने नौ ओवर में 49 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। इस तरह रांची ने पांच विकेट से मैच जीत कर क्रिकेट के अंडर 16 टूर्नामेंट को चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया है। रांची के सौरव को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैच आफ द मैच चुना गया। उन्हें ट्राफी व पांच हजार नकद किया गया।
विजेता टीम रांची को विनिंग ट्रॉफी व 80 हजार रुपये नकद
विजेता टीम रांची को विनिंग ट्रॉफी व 80 हजार रुपये नकद दिया गया। उप विजेता टीम जमशेदपुर को 60 हजार नकद और ट्रॉफी दिया गया। मौके पर झारखंड राज क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव प्रवीण नारायण सिंह, झारखंड राज क्रिकेट संघ की कमेटी आफ मैनेजमेंट के जिला प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।