डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल अंतर्गत गोंदिया स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित होने जा रहा है। इस तकनीकी कार्य के मद्देनज़र रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा एवं संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को अस्थायी रूप से निरस्त करने का निर्णय लिया है। यात्रियों की सुविधा एवं पूर्व जानकारी हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है, उनका विवरण निम्नानुसार है।
हैदराबाद से रक्सौल जाने वाली 17005 एक्सप्रेस को 1 मई 2025 को और रक्सौल से हैदराबाद लौटने वाली 17006 एक्सप्रेस को 4 मई 2025 को रद्द किया गया है। इसी क्रम में, चर्लपल्ली से दरभंगा के बीच चलने वाली 17007 एक्सप्रेस 29 अप्रैल एवं 3 मई को, जबकि दरभंगा से चर्लपल्ली जाने वाली 17008 एक्सप्रेस 2 मई एवं 6 मई को रद्द रहेगी।
वास्को द गामा से जसीडीह के लिए चलने वाली 17321 एक्सप्रेस को 2 मई और जसीडीह से वास्को द गामा जाने वाली 17322 को 5 मई 2025 को रद्द किया गया है। साथ ही, मालदा टाउन से सूरत के बीच चलने वाली 13425 एक्सप्रेस 3 मई को तथा सूरत से मालदा टाउन लौटने वाली 13426 एक्सप्रेस 5 मई को परिचालित नहीं की जाएगी।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व अपने गंतव्य से संबंधित ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अनिवार्य रूप से रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित स्टेशन से प्राप्त करें। यह अस्थायी व्यवस्था यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे के सुव्यवस्थित संचालन हेतु आवश्यक कदम है, जिससे भविष्य में बेहतर सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें।