संवाददाता, धनबाद: देश को दहला देने वाले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में धनबाद एकजुट दिखा। बुधवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स, पुराना बाजार की अगुवाई में शहर के व्यापारियों, समाजसेवियों और नागरिकों ने मौन कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रेलवे फाटक से शुरू होकर पानी टंकी तक निकले इस मार्च में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।
हाथों में जलती हुई मोमबत्तियां और आंखों में आतंक के खिलाफ आक्रोश… यह नज़ारा सिर्फ श्रद्धांजलि का नहीं, बल्कि एक संदेश भी था—“आतंक के खिलाफ राष्ट्र एक है।” मार्च के दौरान लोगों ने नारे लगाए और केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की।
कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि यह सिर्फ एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि राष्ट्रीय चेतना का प्रदर्शन है। निर्दोष नागरिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। अब वक्त है कि आतंकवाद के खिलाफ कड़ी नीति अपनाई जाए।
इस मौन मार्च ने न केवल शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट किया, बल्कि पूरे धनबाद को यह संदेश दिया कि जब बात देश की हो, तो व्यापारी, समाजसेवी और आमजन सभी एक मंच पर होते हैं। पहलगाम की पीड़ा को धनबाद ने अपना दर्द समझा और उसे एकता के दीपों से जवाब दिया।