आतंकियों की खैर नहीं: बांदीपोरा में सुरक्षाबलों की घेराबंदी, मुठभेड़ जारी : इलाके में जारी है सर्च ऑपरेशन

KK Sagar
1 Min Read
Oplus_16908288

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद घाटी में सुरक्षाबलों की कार्रवाई तेज हो गई है। शुक्रवार सुबह बांदीपोरा जिले के कुलनार बाजीपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारियों के अनुसार, इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। अब तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी तैनात कर दिया गया है और ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

यह मुठभेड़ ऐसे समय पर हो रही है जब घाटी में आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....