रांची : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। जहां एक तरफ आम लोग और राजनीतिक दल इस घटना पर एकजुटता दिखा रहे हैं, वहीं झारखंड सरकार में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का एक बयान सोशल मीडिया पर तीखी बहस का कारण बन गया है।
मंत्री सोनू ने हमले की निंदा करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस्तीफे की मांग कर दी। हैरानी की बात यह रही कि उन्होंने इस हमले के लिए हिमाचल को जिम्मेदार ठहरा दिया, जबकि पहलगाम जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित है।
गलत बयानी पर सोशल मीडिया में उड़ा मज़ाक
मंत्री का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और लोग उनकी भूगोल की जानकारी पर सवाल उठा रहे हैं। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई यूज़र्स ने उन्हें “भूगोल की किताब पढ़ने” की सलाह दी है। कई लोग व्यंग्य करते हुए कह रहे हैं कि “मंत्री जी को पहले नक्शा देख लेना चाहिए था।”
हमले की पृष्ठभूमि
मंगलवार को अनंतनाग के पहलगाम में आतंकियों ने मजहब पूछकर 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी। इस दर्दनाक हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जगह-जगह विरोध रैलियां और कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं।
राजनीतिक हलकों में भी खलबली
सुदिव्य कुमार सोनू झारखंड सरकार में नगर विकास एवं आवास, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग के मंत्री हैं। उनके बयान से न केवल जनता, बल्कि सियासी गलियारों में भी हलचल मच गई है। विपक्षी दलों ने इस बयान को “गंभीर मुद्दे पर गैर-जिम्मेदाराना रवैया” बताया है।
प्रधानमंत्री का कड़ा संदेश
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बिहार की एक रैली में कहा, “आतंकियों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। चाहे वे जमीन के नीचे छुप जाएं, उन्हें ढूंढ निकाला जाएगा।”
सर्वदलीय बैठक में भी एकजुटता
गुरुवार को दिल्ली में इस हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, जिसमें सभी प्रमुख दलों ने सरकार के साथ खड़े होने का संकल्प लिया और आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।