Jamshedpur : उपायुक्त के नेतृत्व में पंचायत व वार्डों में पहुंचे अधिकारी, विकास कार्यों का लिया जायजा

Manju
By Manju
3 Min Read

पंचायत व ग्राम स्तर पर सरकारी संस्थाओं व उनके माध्यम से आम लोगों को प्रद्त बुनियादी सेवायें, सुविधाएं तथा कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किस तरीके से धरातल पर हो रहा है, इसकी वस्तुस्थिति जानने के लिए जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के नेतृत्व में सभी प्रखडों व नगर निकायों के नामित नोडल पदाधिकारी पंचायत व वार्डों में पहुंचे।

निरीक्षण के क्रम में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने डुमरिया और मुसाबनी प्रखण्डों का दौरा किया। मुसाबनी अवस्थित पूर्वी व दक्षिण बादिया के सामुदायिक संसाधन भवन में पहुंच कर पंचायत में संचालित योजनाओं और प्रदत सुविधाओं की जानकारी हासिल की। उसके बाद कस्तुरबा गांधी अवासीय विद्यालय पहुंच कर उपायुक्त ने स्कूल में पढ़ रहे छात्राओं के साथ संवाद स्थापित किया तथा विद्यालय में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं तथा शिक्षण गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की। छात्राओं को बेहतर तथा उज्जवल भविष्य के लिए मेहनत करने की सलाह दी।

डुमरिया प्रखण्ड में उपायुक्त ने कला केन्द्र प्रशिक्षण केन्द्र कांटाशोल में महिलाओं के लिए संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान महिलाओं के कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से स्वावलम्बी बनाने के लिए तेल पेराई, आटा पिसाई, कम्प्यूटर प्रशिक्षण गतिविधियों से अवगत हुए तथा महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्म निर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। मौके पर कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र संचालकों को महिलाओं के लिए राज्य सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़कर उधम शुरू करने में सहयोग करने को कहा। इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान और प्रखण्डों के नामित वरीय अधिकारी व संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मौजूद थे।

प्रखडों व नगर निकायों के नामित नोडल पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम शताब्दी मजूमदार ने बोड़ाम का रसिकनगर, एसओआर राहुल आनंद ने धालभूमगढ़ का नुतनगढ़, निदेशक एनईपी ने गुड़ाबान्दा प्रखण्ड के फॉरेस्ट ब्लॉक, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय ने जुगसलाई, भूमि सुधार उप समाहर्ता जमशेदपुर गौतम कुमार ने पोटका प्रखण्ड के डोमजुड़ी, कार्यपालक दण्डाधिकारी सुदीप्त राज ने मुसाबनी प्रखण्ड के माटिगोड़ा, कार्यपालक दण्डाधिकारी चन्द्रजीत सिंह ने पटमदा प्रखण्ड के लावा समेत अन्य सम्बंधित वरीय पदाधिकारियों ने अपने प्रखंड में क्रियान्वित योजनाओं का जायजा लिया।

Share This Article