संवाददाता, हजारीबाग: जिले के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपल चौक पर सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में सनी कुमार राम नामक युवक की मौत हो गई। मृतक इंद्रपुरी चौक स्थित राजा बंगला का निवासी था। हादसे के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
मंगलवार सुबह आक्रोशित परिजनों ने पीपल चौक को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कर शव सौंपे जाने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। परिजन शव के साथ जिला परिषद चौक पहुंच गए और मुआवजे एवं दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जिला परिषद चौक को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीओ बैद्यनाथ कामती एवं सदर सीओ मयंक भूषण ने परिजनों से वार्ता की। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को उचित कार्रवाई और मुआवजे का आश्वासन दिया।
कई घंटे चले इस चक्का जाम के कारण शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई थी। अंततः प्रशासन के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और चक्का जाम समाप्त कर दिया गया, जिससे यातायात व्यवस्था सामान्य हो सकी।

